जनपद मुज़फ्फरनगर
अवगत करना है कि आज दिनांक-02.04.2020 को * SSP श्री अभिषेक यादव महोदय* द्वारा प्रभारी निरीक्षक तितावी श्री गुरुचरण सिंह को कोवीड-19 के अंतर्गत लॉक डाउन के दौरान दिनांक-01.04.2020 की रात्रि में मुजफ्फरपुर (बिहार) से आये 01 ट्रक में सवार 16 व्यक्तियों को बिना किसी सक्षम अधिकारी को संज्ञानित कराये, उनके नाम पते की जानकारी किये बिना छोड़ने में अपने पदेन दायित्वों के निर्वाहन में बरती गयी लापरवाही, अनुशासनहीनता एवम स्वेचछाचारिता के आरोप में निलम्बित किया गया है I
ट्रक में आये प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से होम क्वारंटाइन व चिकित्सीय परीक्षण करवा दिया गया है।
मीडिया सैल
जनपद मुज़फ्फरनगर