थाना चरथावल पर थानाध्यक्ष सूबे सिंह द्वारा कराये गये नवीनीकरण कार्य का SSP महोदय द्वारा किया गया उदघाटन


जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.12.2019 को थाना चरथावल पर थानाध्यक्ष सूबे सिंह द्वारा थाना प्रांगण में स्थित भोजनालय, थाना कार्यालय, हवालात, मालघर, आवास, शोचालय आदि का नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण कराया गया, जिसका आज SSP महोदय द्वारा उदघाटन किया गया है तथा उदघाटन के उपरान्त स्वंय अग्रतर बिन्दुवत कार्य किये गयेः-  
महिला हैल्प डेस्क–  पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार जनपद के प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने के आदेश दिये गये थे, जिसमें आज थाना चरथावल पर महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन किया गया तथा *महिलाओं की समस्याओं को प्रार्थमिकता देकर व संवेदनशीलता से सुनने के लिए निर्देशित किया गया । महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। 
चौकीदारों को बांटे कंबल व टार्च- थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व लाभप्रद/आवश्यक सूचनाओं से थाना प्रभारी को तत्काल सूचित करते हुए अपनी भागीदारी देने वाले थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को गरम कंबल व टार्च बांटे गये, जिससे सभी चौकीदार सर्दी के मौसम में भी अपनी डियूटी को अच्छे से निभा सके। अपनी  डियूटी को ईमानदारी से निभाने के लिए सभी चौकीदारों का उत्साहवर्धन भी किया गया ।
संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग-थानाक्षेत्र में रहने वाले सभी संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी, जिसमें शांति व्यवस्था को बनाये रखने व अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म(ट्वीटर, फेसबुक, व्हाटसएप आदि) पर अफवाहें/भडकाऊ पोस्ट/झूठी खबरों को शेयर करने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने हेतु अपील की गयी जिससे इन अराजक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग के दौरान जनपद में चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के बारे में भी सभी को अवगत कराया गया तथा क्षेत्र में बिकने वाले नशीले पदार्थ की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की गयी। 
मीडिया सेल
जनपद मुजफ्फरनगर