DM महोदया व SSP महोदय ने किया धार्मिक स्थलों व राशन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण

DM महोदया व SSP महोदय ने किया धार्मिक स्थलों व राशन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण
जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 03.04.2020 को DM महोदया श्रीमती सैल्वा कुमारी जै0 तथा SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा  जनपद में स्थित धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। लोगों को अपने घरों में रहने तथा घर से ही नमाज पढने की अपील की गयी सभी को अवगत कराया गया कि किसी भी यदि किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन किया जाता है तथा भीड इक्ट्ठी की जाती है तो तत्काल उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। 
जनपद में बांटे जा रहे राशन की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस व वालंटियर द्वारा राशन लेने आये व्यक्तियों के खडे होने के लिए एक उचित दूरी पर चूने/पेन्ट से स्थान बनाए गये है। निरीक्षण के दौरान *सभी व्यक्तियों से सोशल डिस्टेंस बना कर खडे होने की अपील की गयी साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने तथा हाथों को साबुन/सेनिटाईजर से साफ करने के लिए प्रेरित किया गया
देश में लागू लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा सभी से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। बिना आवश्यक कार्य के बाहर बैठे/घुमने वाले व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस