थाना खतौली क्षेत्र में फुलत रोड पर थाना खतौली पुलिस व बदमाशों के बीच पुलिस मुठभेड़

खतौली 15 दिसम्बर:- वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश नईम उर्फ राहुल पुत्र रियासत गांव खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली को कोतवाली पुलिस ने फुलत रोड़ पर मुठभेड़ में लँगड़ा करके दबोचा ! एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार ! गिरफ्तार बदमाश से तमन्चा कारतूस व चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद ! गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध आसपास थानों में भैंस चोरी, लूट आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज है !