जनपद मुजफ्फरनगर
दिनांक-15.12.2019
गौ--तस्कर/गुण्डा प्रवर्ती के कुख्यात अपराधी इमरान पुत्र नाजिर (हिस्ट्रीशीट संख्या-4A) के विरुद्ध की गयी 14(1) की कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 50 लाख रुपये की कीमत की (07 बीघा कृषि की जमीन/01प्लॉट (298 गज)- संपत्ति सीज
अवगत कराना है कि आज दिनांक 15.12.2019 को थाना छपार पुलिस द्वारा गौ--तस्कर प्रवर्ती के कुख्यात अपराधी इमरान पुत्र नाजिर निवासी ग्राम व थाना छपार जनपद मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध थाना छपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/19 धारा-2/3 गैंगेस्टर अधि0 के अन्तर्गत अभियुक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।
अभियुक्त इमरान उपरोक्त का कुख्यात आपराधिक जीवन:
👉 अभियुक्त इमरान द्वारा अपने आपराधिक जीवन का प्रारंभ वर्ष 2003 से प्रारम्भ किया था तथा अभियुक्त इमरान लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहा था, अभियुक्त इमरान को वर्ष 2009 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल गया था I जेल से बाहर आने पर अभियुक्त इमरान ने *गिरोह बनाकर संगीन घटनाएं कारित करना प्रारंभ किया तथा वर्ष 2009 से वर्ष 2013 तक लगातार गौ-तस्करी की घटनाएं कारित करता रहा।
👉 अभियुक्त इमरान उपरोक्त के विरुद्ध 110 जी द0प्र0सं0 व गुण्डा, गैंगेस्टर एक्ट, गौ-तस्कर, जुआ,नकबजनी,पुलिस मजामत,धोखाधडी आदि जैसी संगीन धाराओं में लगभग 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त इमरान पुत्र नाजिर उपरोक्त से अवैध तरिके से अर्जित की गयी 07 बीघा कृषि की जमीन/ 01 प्लॉट (298 गज) जिसका मूल्य 50 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।
मीडिया सेल
जनपद मुजफ्फरनगर
गौ--तस्कर/गुण्डा प्रवर्ती के कुख्यात अपराधी इमरान पुत्र नाजिर (हिस्ट्रीशीट संख्या-4A) के विरुद्ध की गयी 14(1) की कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 50 लाख रुपये की कीमत की (07 बीघा कृषि की जमीन/01प्लॉट (298 गज)- संपत्ति सीज